तानाजी' के बाद रिलीज होगी भारत की 7 सबसे शानदार फिल्में, नंबर 1 का बजट 1000 करोड़/upcoming top-7 Indian movies

आज हम आपको "तानाजी" के बाद रिलीज़ हो रही 7 सबसे महंगी फिल्मो के बारे में बताएँगे, जिसमे से एक फिल्म 1000 करोड़ के बजट में बनेगी. तो चलिए शुरू करते है.

7. KGF चैप्टर 2

साउथ के सुपरस्टार यश की भी एक फिल्म लिस्ट में शामिल है. 'KGF चैप्टर 1' के बाद कन्नड़ सुपरस्टार यश इस साल फिर लीजेंड वॉरीयर रॉकी भाई के किरदार में नजर आएंगे. आपको बता दे यश की यह दूसरी ऐसी फिल्म है जिसे भारत के पांच भाषाओ में करीब 4000 से 4500 स्क्रीन पर रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का बजट 150 करोड़ का है और यह फिल्म वर्ल्डवाइड जुलाई 2020 को रिलीज़ की जाएगी.

6. इंडियन 2


2018 में रिलीज़ हुई भारत की सबसे महंगी फिल्म '2.0' के बाद फिल्म के डायरेक्टर एस. शंकर एक बार फिर 'इंडियन 2' में पहले के मुकाबले ज्यादा एक्शन सीन और विजुअल इफेक्ट के साथ फिल्म के मेकर्स अच्छा खासा बजट इस फिल्म के लिए रख रहे है. आपको बता दे इस फिल्म को बनाने के लिए 200 करोड़ का बजट बताया जा रहा है. पहले इस फिल्म की रिलीज़ डेट 2020 को बताई जा रही थी लेकिन सूत्रों से पता चला है की मेकर्स इस फिल्म को 2021 में रिलीज़ करना चाहते है.


5. कृष 4


ऋतिक रोशन और डायरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म कृष 4, अप्रैल 2021 को रिलीज़ होगी. ऋतिक रोशन इस फिल्म में एक बार फिर सुपरहीरो का किरदार निभाएंगे. आपको बता दे इस फिल्म को बनाने के लिए 250 से 300 करोड़ का बजट बताया जा रहा है.

4. करिकालन


साउथ सुपरस्टार विक्रम और एक्शन फ़िल्मों के दीवानों के लिए खुशखबरी. विक्रम की फिल्म 'करिकालन' की रिलीज़ डेट फाइनल हो गयी है. ये फिल्म 1 अगस्त 2020 को रिलीज़ होगी. ये फिल्म महाभारत के समय के फेमस वॉरीयर महावीर कर्ण की आइकॉनिक जीवन पर आधारित है. करिकालन के पोस्टर में आप विक्रम को महावीर कर्ण के अवतार में देख सकते हैं और वे बेहद ज़बरदस्त नज़र आ रहे हैं. ये फिल्म पहले 2019 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ाकर 2020 में रिलीज़ करने का फैसला किया गया. फिल्म करिकालन को आर. एस. विमल प्रोड्यूस कर रहे हैं. आपको बता दे इस फिल्म को बनाने के लिए 300 करोड़ का बजट बताया जा रहा है.

3. RRR

एस.एस.राजामौली की फिल्म 'RRR' साल 2020 में 31 जुलाई के दिन रिलीज़ होगी. ये फिल्म अल्लुरी सीतारमण राजू और कोमराम भीम की वॉर एपिक फिल्म है, जिसे DVV फिल्म्स बना रहा है. फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और हीरोइन एक्ट्रेस आलिया भट्ट होगीं और हॉलीवुड स्टार रे स्टीवेंसन इस फिल्म में विलेन का रोल निभाएंगे. आपको बता दे इस फिल्म को बनाने के लिए 400 करोड़ का बजट बताया जा रहा है.

2. धूम 4

इन दिनों शाहरुख़ खान फिल्म 'धूम 4' को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म से शाहरुख़ खान एक बार फिर विलन के रूप में वापसी करने जा रहे है. इस फिल्म का बजट 400 से 500 करोड़ तक बताया जा रहा है. फिल्म 2021 में रिलीज़ हो सकती है.

1. Randamoozham


सबसे महंगी भारतीय फिल्म 'Randamoozham' का सस्पेंस ख़तम होने का नाम नहीं ले रही, इसे वासुदेवा रमन लगभग 1000 करोड़ रुपए के बजट में बना रहे है. ऋतिक रोशन, मोहनलाल, विक्रम, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों से सजी यह फिल्म एक पीरियड एक्शन वॉर एपिक फिल्म होगी. इस फिल्म की रिलीज़ डेट अब तक फाइनल नहीं हुई है.




Post a Comment

0 Comments